जगन्नाथपुरी, गंगासागर का दर्शन कराएगा IRCTC, 10 दिन के पैकेज के लगेंगे 9,450 - Best news website in kanpur

Breaking

Wednesday 31 January 2018

जगन्नाथपुरी, गंगासागर का दर्शन कराएगा IRCTC, 10 दिन के पैकेज के लगेंगे 9,450


इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) यात्रियों को सस्ते दर पर जगन्नाथपुरी एवं गंगासागर दर्शन कराएगा। 18 से 27 फरवरी तक 10 दिनों के पैकेज के लिए यात्री को 9450 रुपये देने होंगे। सफर के लिए गोरखपुर से भी बुकिंग कराई जा सकती है।

पैकेज के तहत बैजनाथ मंदिर, कोलकाता में गंगासागर, महाकाली मंदिर, पुरी में जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, गया में विष्णुपाद मंदिर, महाबोधि मंदिर तथा वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। ट्रेन में बैठने की सुविधा बरेली, मुरादाबाद और लखनऊ में मिलेगी। यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर तथा रात्रि को शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा के लिए बस तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इस पैकेज में होगा।

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। सफर की जानकारी लखनऊ में 9794863629 व 19, कानपुर में 9794844569 व 59, इलाहाबाद में 9794844566, गोरखपुर में 9794863609, वाराणसी में 9794863637, आगरा में 9794863617 व 41 झांसी में 9794863633 नंबर पर प्राप्त की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment