शुभमन गिल ने जड़ा आतिशी शतक, टीम इंडिया ने पाक को रौंदते हुए की U-19 वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री - Best news website in kanpur

Breaking

Monday 29 January 2018

शुभमन गिल ने जड़ा आतिशी शतक, टीम इंडिया ने पाक को रौंदते हुए की U-19 वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री


शुभमन गिल (102*) और इशान पोरेल (4 विकेट) के धमाकेदार प्रदर्शनों की बदौलत टीम इंडिया ने मंगलवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एकतरफा तरीके से 203 रन से हराकर फाइनल में एंट्री की। क्राइस्टचर्च के हेगले स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 272 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 29.2 ओवर में 69 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। उसने सभी मुकाबले जीतते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

शुभमन गिल को 94 गेंदों में 7 चौको की मदद से 102* रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। गिल आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। यही नहीं, वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत-पाक के बीच मुकाबलों में शतक ठोकने वाले भी पहले बल्लेबाज बने। इससे पहले बेस्ट स्कोर सलमान बट ने 2002 में बनाया था। तब बट ने 85* रन की पारी खेली थी। गिल अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 73 गेंदों में शतक जमाया था। दूसरे नंबर पर दिल्ली के ऋषभ पंत काबिज हैं, जिन्होंने 2016 में नामीबिया के खिलाफ 82 गेंदों में सैकड़ा जमाया था। आज शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंदों में शतक ठोंका।

No comments:

Post a Comment